<no title>
शुक्रवार को आजाद नगर चौराहा सुनसान था। गलियों में इक्का-दुक्का को छोड़ बाकी लोग घरों में ही थे। लोग मेडिकल टीम का भी सहयोग कर रहे थे। लोगों ने फूल देकर मेडिकल टीम का स्वागत किया। रहवासी फौजिया अलीम ने कहा कि आप लोग हमारी जान की हिफाजत करने आए हैं। हम लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। वहीं जिस घर में कोरो…